Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में फोरलेन पुल के निर्माण के लिए नदी में पाइलिंग शुरू

Screenshot 20231023 092349 Chrome

भागलपुर | जैसे-जैसे गंगा का पानी कम हो रहा है फोरलेन सेतु के काम में तेजी आ रही है। बरारी की ओर पिलर का काम तेजी से कराया जा रहा है। दुर्गा पूजा में कुछ कर्मचारी घर गए हैं। पूजा के बाद कर्मचारियों के लौटने से काम में फिर तेजी आएगी। बताते चलें कि नवगछिया की तरफ पांच पिलर और बरारी की तरफ भी तीन पिलर का काम चल रहा है। गंगा नदी में पानी में भी कंपनी ने पिलर का काम शुरू करा दिया है। कंपनी ने मैपिंग के जरिए प्लान तैयार किया है। एजेंसी के अभियंताओं ने बताया कि नवंबर में नदी एरिया में पिलर दिखने लगेगा। कंपनी ने नदी एरिया में पाइलिंग के काम को लेकर स्टीमर और डेक के लिए आईडब्ल्यूएआई से संपर्क किया है। मोर्थ के सहायक अभियंता सुधीर कुमार मौर्य ने बताया कि नदी में पाइलिंग का काम शुरू की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *