नारायणपुर । भवानीपुर ओपी क्षेत्र के रायपुर गांव में मंगलवार की शाम गौल कोर चक्का की सीमा ने अपनी ननद पर बेटे विशाल कुमार को जबरन रखने का आरोप लगाया है। 10-15 दिन पूर्व मां के डांटने पर बच्चा घर से निकल गया था। सतीश नगर रेलवे ढाला के पास भटकते हुए बच्चा को देखकर किसी ने उससे पूछताछ की। बच्चे ने रायपुर में रह रही बुआ के यहां जाने की इच्छा जताई। सूचना पर पहुंचे फूफा उसे रायपुर ले आए। तब से बच्चा यहीं रहने लगा।
मंगलवार को विशाल की मां सीमा कुछ लोगों को लेकर ननद के यहां बच्चा मांगने आईं। उन्होंने भाई के कहने पर बच्चे को वापस देने से इंकार कर दिया। मामला पंचायत में गया। पंचों द्वारा बच्चे के पिता से बात कराई गई। पिता ने उसे रायपुर में रहने को कहा।