भागलपुर में स्केटिंग सीखने का बच्चों के बीच बढ़रहा क्रेज, बच्चे सड़कों पर भी स्केटिंग के जरिए फर्राटे भरते नजर आते हैं
भागलपुर शहर में स्केटिंग की ओर बच्चों का झुकाव जमकर देखा जा सकता है। भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में तकरीबन तीन सौ बच्चे स्केटिंग सिखते नजर आ रहे हैं। कुछ बच्चे तो सड़कों पर भी फर्राटे भरते नजर आते हैं।
चाहे लड़का हो या लड़की इसमें सभी लोग जमकर हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। इसका मुख्य कारण अब खेल में ही बच्चों का भविष्य बन सकता है। इसे देखते हुए परिजन अपने-अपने बच्चों को स्केटिंग सीखाने में ज्यादा समय दे रहे हैं।
इसको लेकर भागलपुर के साइंटिस कंपाउंड में स्केटिंग के लिए ट्रेनर भी काम कर रहे हैं। स्केटिंग सीखे बच्चे भागलपुर में कई कार्यक्रमों में अपना जलवा भी खेलते नजर आते हैं।