पूर्वी बिहार में हवाओं ने अपनी दिशा बदल कर पूर्वी कर ली है, जिससे रातों में उमस का जोर बढ़ गया है, लेकिन दिन में भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल चुकी है। रविवार को दिन का पारा सामान्य तापमान से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, लेकिन रात की उमस ने लोगों के पसीना-पसीना कर दिया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार, सोमवार को आंशिक बदरी के बीच गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा।
लेकिन मंगलवार से लेकर नौ मई के बीच जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। जिससे गर्मी से बहुत हद तक राहत मिलेगी। आर्द्रता के बढ़ने व पूर्वी हवाओं के बहने से रात की गर्मी चढ़ने लगी है। रविवार की रात में न्यूनतम तापमान उछलकर 24.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं बीते 24 घंटे में दिन का पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस कम हुआ। रविवार को अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
हल्की से लेकर मध्यम स्तर की होगी बारिश
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि भागलपुर में सोमवार को आंशिक बदरी के बीच गर्मी होगी। लेकिन सात से नौ मई के बीच जिले में बदरी के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। इस दौरान छह से आठ किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाओं के बहने का अनुमान है।