भागलपुर। शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा परिसर में खुला (ओपेन) जेल बनेगा। इसके निर्माण को लेकर भवन निर्माण विभाग ने कारा महानिरीक्षक से 2297.53 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मांगी है। अभियंता प्रमुख ने कारा महानिरीक्षक को लिखे पत्र में कहा कि निर्माण कार्य के लिए गठित प्राक्कलन पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन मिल गया है।
भागलपुर में बनेगा ओपन जेल, 22 करोड़ की लगेगी लागत


Related Post
Recent Posts