भागलपुर में बनेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय, पंचायतों में अब 15 लाख से कम की योजनाओं का भी होगा टेंडर

nitish kumar jpg

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 27 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। इनमें भागलपुर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना, फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का गठन और सोन नदी के पानी को पीने योग्य बनाने की योजना शामिल हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इनमें भागलपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना और फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 शामिल हैं। बैठक में कई विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं को भी मंजूरी दी गई।

केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए 87.99 करोड़ की आवंटित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें भागलपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी देते हुए 87 करोड़ 99 लाख 81 हजार 355 रुपये की राशि आवंटित की गई है।

फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को मिली मंजूरी

कैबिनेट ने फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को भी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के गठन और उसके लिए 301 पदों के सृजन को भी मंजूरी मिल गई है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजगीर क्रिकेट स्टेडियम में 81 और राज्य खेल अकादमी के लिए भी 81 पदों का सृजन किया जाएगा।

औरंगाबाद-डिहरी और सासाराम में सोन नदी से पानी की आपूर्ति

औरंगाबाद, डिहरी और सासाराम के लोगों को सोन नदी का पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भी योजना को मंजूरी दी गई। इसके लिए 1347.32 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। बिहार जिला परिषद भू सम्पदा लीज नीति 2024 को भी मंजूरी मिल गई है।

Recent Posts