भागलपुर। मानक के अनुरूप बस नहीं चलाने वाले वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दो दिनों में नवगछिया सहित जिले के अन्य जगहों पर मोटर यान निरीक्षक एसएन मिश्रा के नेतृत्व में कई बसों की जांच की गयी। इसमें कई बसें ऐसे मिलीं जो मोटर वाहन अधिनियम के एक्ट के मानकों को तय किए बिना ही चल रही थीं। ऐसी बसों का चालान काटा गया। लगभग दो लाख, 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
भागलपुर में बसों की हुई जांच – दो लाख, 30 हजार रुपये का वसूला जुर्माना


Related Post
Recent Posts