भागलपुर। बेटे की मौत के बाद कंपनी से आर्थिक सहायता के तौर पर मिले 33 लाख में 29 लाख रुपये लेकर बहू फरार हो गई। बहू के फरार होने के बाद मृतक की मां इंसाफ के लिए भटकने को मजबूर है।
तातारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली मुमताज ने बताया कि उनका बेटा एक निजी कंपनी में काम करता था। बेटे का देहांत हो गया, जिसके बाद उक्त कंपनी की तरफ से 33 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। वह राशि उनके और उनकी बहू के नाम से संयुक्त खाते में ट्रांसफर करने की बात कंपनी ने कही थी पर बहू ने साजिश कर अपने निजी खाते पर पैसे मंगवा लिए। उनका कहना है कि बहू से जब उन्होंने पैसे की मांग की तो उसने कहा कि कंपनी से आठ लाख ही मिले हैं, यह कहकर उसने सास के खाते में चार लाख ट्रांसफर कर दिया। और बाकी के 29 लाख लेकर फरार हो गई।
बहू की इस साजिश से परेशान होकर सास मुमताज अपनी शिकायत लेकर एसपी सिटी से मिलने पहुंची। उसकी शिकायत सुनने के बाद एसपी सिटी ने जांच करने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।