भागलपुर : अब रेल यात्रियों को लाइन में टिकट नही कटाना पड़ रहा है। ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन (एटीवीएम) लगाए गए है। मात्र पचास रुपये में स्मार्ड कार्ड ले सकते हैं व कार्ड रिचार्ज कर किसी भी स्टेशन का सामान्य टिकट ले सकते हैं। इस कार्ड के बारे में यात्रियों को जानकारी शुरू हो गयी है। यह पहला मौका है जब इस स्टेशन से स्मार्ट कार्ड के से यात्री एटीवीएम से टिकट कटा रहे हैं। कार्ड के रिचार्ज के लिए अनारक्षित टिकट के एक काउंटर पर रिचार्ज मशीन भी लगी हुई है।
पचास रुपये है कार्ड का चार्ज रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पचास रुपये में स्मार्ट कार्ड कोई भी यात्री ले सकता है। उसके बाद उसमें सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक का रिचार्ज करा सकता है। इस कार्ड से जनरल कोच का टिकट कटा सकत हैं।
तीन एटीवीएम में दो बंद अनारक्षित टिकट काउंटर के बगल में सामान्य टिकट के तीन एटीवीएम लगा है। लेकिन दो मशीन किसी कारण से बंद है। जो एक मशीन है वह ऑन है, स्क्रीन पर सबकुछ आ रहा है। लेकिन काम नहीं कर रहा है। बुधवार को भी दो मशीन बंद था। सीनियर डीसीएम सदेब भट्टाचार्य ने बताया कि शनिवार को खराब एटीवीएम ठीक हो जाएगा। उपयोग की जानकारी नहीं होने सेभी एटीवीएम खराब हो रही है। इस आशय की सूचना सबंधित विभाग को दे दी गई है।
घर बैठे स्मार्ट फोन से बना सकते हैं टिकट
रेलवे ने हुए यात्रियों के लिए हाल ही में घर बैठे अपने स्मार्ट फोन से यूटीएस एप के माध्यम से जनरल टिकट की बुकिंग कराने की सुविधा यूपीआई के जरिये दी है। रेल अधिकारी ने बताया कि 100 रुपये का कार्ड लेने और आर-वैलेट रिचार्ज कराने पर 103 रुपये दिए जा रहे हैं।