भागलपुर में मुहर्रम जुलूस के लिए 14 तक मिलेगा लाइसेंस

FB IMG 1720674018027

भागलपुर : मोहर्रम को लेकर बुधवार को नाथनगर थाने में शांति समिति की बैठक इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि हर हाल में जो लोग ताजिया जुलूस लेकर निकलेंगे, उन्हें लाइसेंस थाना स्तर पर लेना होगा।

लाइसेंस लेने की अंतिम तारीख 14 जुलाई तक निर्धारित की गई है। महामंत्री देवाशीष बनर्जी ने बताया कि मोहर्रम को शांति सद्भाव के माहौल में संपन्न कराने में पूरी शांति समिति व पूजा समिति की टीम तैयार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इन चारों दिनों में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। महिला फोर्स की भी तैनाती रहेगी। मौके पर जियाउर रहमान, भवेश यादव, नेजाहत अंसारी, संजय कुमार यादव, शाने अब्दुल करीम, अशोक राय, अशफाक अंसारी, कलीम उद्दीन, सैफुल्लाह अंसारी, जुम्मन अंसारी, जाबिर अंसारी, नीलम देवी आदि उपस्थित थे।

क्राइम मीटिंग में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ले निर्देश

भागलपुर। बुधवार को एसएसपी आनंद कुमार ने क्राइम मीटिंग की। मीटिंग के दौरान उन्होंने आगामी मोहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने को लेकर निर्देश दिए और सभी थानेदारों से जानकारी भी ली। इस दौरान रूट को लेकर भी चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान एसपी सिटी, सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार मौजूद थे।

डीएम से समस्याओं के समाधान की मांग

भागलपुर। सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से मुलाकात की। शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने कई समस्याओं पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। सदस्यों ने मुहर्रम जुलूस के दौरान परबत्ती चौक तथा मुस्लिम हाई स्कूल के पास मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की मांग की।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.