Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में रिटायर्ड सीनियर इंस्पेक्टर पर लगा दुष्कर्म का आरोप

ByKumar Aditya

अगस्त 12, 2024
Gangrape

भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपनागर निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर पर उनके घर में काम करने वाली महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत नाथनगर थाने में रविवार देर शाम की। मामले में कार्रवाई करते हुए नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने फौरन पुलिस बल भेजकर उक्त रिटायर्ड इंस्पेक्टर की हिरासत में लिया और पूछताछ की।

पीड़ित महिला के मुताबिक शाम के समय वह रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर चौका बर्तन का काम करने गई थी। जहां नशे की हालत में आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

महिला ने पुलिस को साथ चलकर मामले की सत्यता की जांच करने की बात कहीं। वहीं नाथनगर इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। साथ ही महिला थाना को भी घटना की जांच करने को कहा है। मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। मामला सत्य पाए जाने पर एफएसएल से घटना की जांच कराकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।