भागलपुर:विद्युत विभाग के द्वारा परबत्ती के रहने वाले आटा चक्की मिल व्यवसाई मुन्ना शाह की लाइन पहले अस्थाई तौर पर काटी गई थी। अब उसे स्थाई रूप से काट दी गई है। साथ ही उस पर विभाग के द्वारा बिजली चोरी करने का केस भी दर्ज किया गया है।
वहीं आटा चक्की मिल व्यवसाई मुन्ना शाह ने कहा, मेरा मीटर सील है मेरे तार में कहीं भी फॉल्ट नहीं है। फिर मैं कैसे बिजली चोरी कर सकता हूं। मेरे पर विद्युत विभाग गलत केस दर्ज की है और मैं जब अपनी बात रखने जा रहा हूं। तो मुझे डांट फटकार कर भगा दिया जा रहा है यह कहीं से सही नहीं है।
गौरतलब हो कि मुन्ना शाह 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। लेकिन उसे देखने वाले अभी तक कोई भी बिजली विभाग के अधिकारी उनके पास नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ बिजली विभाग के खिलाफ परबत्ती काली मंदिर से परबत्ती चौक तक अर्थी जुलूस निकाला और अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कहा मुझे इंसाफ चाहिए वरना मैं और मेरा परिवार सरेआम बीच चौक पर आत्मादाह कर लेंगे।
अब देखने वाली बात यह होगी कि बिजली विभाग इस पर क्या संज्ञान लेती है?