भागलपुर । सबौर में एनएच 80 पर खानकित्ता कलवर्ट के पास गंगा का पानी सड़क होकर बह रही है। बुधवार को आधी सड़क पानी के बहाव से कट गई। जिससे आवागमन बंद हो गया है।
वहीं दोनों छोर पर सबौर प्रशासन ने मिट्टी से बैरिकेडिंग कर दी है जिससे लोग आवागमन नहीं कर सकें। वहीं पुलिस की तैनाती भी की गई है। हालांकि कुछ लोग इसके बाद भी जोखिम उठाकर सड़क पार कर रहे थे। वहीं बांस-बल्ली भी गिराई गई थी जिससे पूरी तरह बैरिकेडिंग कर सड़क बंद कर दिया जाएगा। सबौर सीओ सौरभ कुमार ने कहा कि पानी का स्तर बढ़ा है सड़क पर परिचालन बंद कर दिया गया है।