भागलपुर में सिल्क उद्योग खुलेगा। इसको लेकर जगदीशपुर, सबौर और नाथनगर के सीओ को 45 हजार से 60 हजार वर्गफीट की भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया है। तीनों सीओ को जमीन ढूंढ़कर भूमि का प्रस्ताव डीसीएलआर सदर को उपलब्ध कराने को कहा गया है। राजस्व शाखा की प्रभारी पदाधिकारी चंदा भारती ने बताया कि राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) के इंफ्रा स्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के तहत भागलपुर में बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में कम से कम 45 हजार से 60 हजार वर्गफीट जमीन ढूंढ़ने का प्रस्ताव फरवरी में दिया गया था। लेकिन अब तक भूमि उपलब्धता संबंधी प्रस्ताव अंचलाधिकारियों ने नहीं भेजा।
अर्बन हाट बनाने का मामला भी लंबित बता दें कि हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय ने एनएचडीपी योजना के तहत ही भागलपुर में अर्बन हाट की स्थापना के लिए जमीन की मांग की थी। लेकिन इस मामले में भी अंचल ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है।