Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में 14 तक मौसम रहेगा सुहाना

ByKumar Aditya

अगस्त 10, 2024
GridArt 20230614 135816939

भागलपुर : सुबह में आंशिक बदरी के बीच धूप-छांव का दौर शुरू हुआ तो दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हल्की हवाओं के बीच परबत्ती, तातारपुर, नाथनगर समेत शहर के दक्षिणी हिस्से में झमाझम बारिश हुई। वहीं उत्तर एवं उत्तर-पूर्व शहर के इलाकों में हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। इसके बाद बारिश थमी तो आर्द्रता व बादलों से उपजे भारी उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो आंशिक बदरी, धूप-छांव के बीच 14 अगस्त तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।

दिन का पारा 0.4 डिग्री सेल्सियस गिरा तो 0.8 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया रात का पारा 

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। वहीं रात का पारा 0.8 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से क्रमश 0.2 व 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। सुबह साढ़े आठ बजे 83 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 78 प्रतिशत पर आ गई। जबकि बीते 24 घंटे में 7.7 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवा बही।

अभी 14 अगस्त तक ऐसा ही रहेगा मौसम

बीएयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार से 13 अगस्त के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान एक से दो चक्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। दिन-रात के तापमान में एक डिग्री तक की गिरावट होगी। गर्मी से ज्यादा लोगों के पसीने उमस छुड़ाएगी। 12 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वी हवा के बहने का अनुमान है।