भागलपुर। बीएयू के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मंगलवार को आंशिक बदरी के बीच एक से दो चक्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी तो 14 एवं 15 अगस्त को बदरी के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। दिन एवं रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। बीते 24 घंटे में जहां दिन का पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 0.4 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया।
जिससे सोमवार को गर्मी से ज्यादा उमस ने लोगों को परेशान किया। सोमवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य तापमान से 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।