भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को प्राप्त संख्यात्मक मॉडल, उपग्रहीय तस्वीर एवं अन्य मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि जिले में सतह से 0.9 किमी ऊपर तक शुष्क पूर्वी हवाएं बह रही हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा 10वें दिन भी गांगेय पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में अटका रहा। बिहार के निचले क्षोभमंडल में शुष्क पछुआ हवाओं का प्रवाह बना है।
जिससे अगले तीन दिन तक दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में भीषण लू चलेगी तो उत्तर-पश्चिम व भागलपुर समेत पूर्वी बिहार में मंगलवार को लू चलेगी। अगले 13 जून तक जिले को गर्मी व उमस से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।