भागलपुर। केंद्रीय चयन पर्षद ( सिपाही भर्ती) की परीक्षा रविवार को होगी। इसके लिए शहर में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 12768 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।
परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को तीन चरणों में जांच से गुजरना पड़ेगा। मेटल डिटेक्टर से साथ ही साथ परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी भी होगी। इसके बाद बायोमीट्रिक वेरीफिकेशन किया जाएगा।