Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में 29 से सैंडिस कंपाउंड में स्टेट हैंडलूम मेला

images 2023 12 27T104826.767 jpeg

भागलपुर : स्टेट हैंडलूम मेला सैंडिस कंपाउंड में 29 दिसंबर से लगेगा। मेला 11 जनवरी तक चलेगा। उद्योग विभाग के शिप एवं ऊल सहकारी संघ के द्वारा भागलपुर में 14 दिवसीय स्टेट हैंडलूम मेला लगाया जा रहा है। कार्यक्रम से जुड़े अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि स्टेट हैंडलूम मेला में 60 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे। लोदीपुर के बुनकर भोला प्रसाद ने बताया कि सैंडिस कंपाउंड में मेला लगाने से अच्छी कमाई हो जाती है।

images 2023 12 27T104811.113