भागलपुर : स्टेट हैंडलूम मेला सैंडिस कंपाउंड में 29 दिसंबर से लगेगा। मेला 11 जनवरी तक चलेगा। उद्योग विभाग के शिप एवं ऊल सहकारी संघ के द्वारा भागलपुर में 14 दिवसीय स्टेट हैंडलूम मेला लगाया जा रहा है। कार्यक्रम से जुड़े अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि स्टेट हैंडलूम मेला में 60 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे। लोदीपुर के बुनकर भोला प्रसाद ने बताया कि सैंडिस कंपाउंड में मेला लगाने से अच्छी कमाई हो जाती है।