Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में 396 मजिस्ट्रेट के जिम्मे मुहर्रम की निगरानी

ByKumar Aditya

जुलाई 16, 2024
FB IMG 1721105125837

भागलपुर : मुहर्रम पर भागलपुर और कहलगांव अनुमंडल में विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी 396 मजिस्ट्रेट को दी गई है। प्रशासन ने भागलपुर में 261 और कहलगांव में 135 दंडाधिकारियों की तैनाती की है। शहरी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था नियंत्रण के लिए 10 जगहों पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। जबकि सात गश्ती दल का गठन किया गया है। पहलाम को लेकर भीड़ के पर्यवेक्षण के लिए 11 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मुहर्रम पर प्रशासनिक तैयारी के लिए डीएम डॉ. एनके चौधरी और एसएसपी आनंद कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है।

यहां रहेगी भरपूर रोशनी : सराय किलाघाट में, शाहजंगी मेला मैदान से ईदगाह मैदान तालाब के पीछे तक, तातारपुर चौक से मुस्लिम हाईस्कूल तक, स्टेशन चौक से तातारपुर होते हुए मुस्लिम हाईस्कूल के दोनों समपार तक, गुड़हट्टा चौक से जरलाही कालीमैदान होते हुए पंखाटोली तक, धोबिया काली से शाहजंगी मेला मैदान तक, सराय वाजिद अली लेन से इमामबाड़ा तक।

यहां बनाया कंट्रोल रूम : सराय किला घाट, असानंदपुर, मुस्लिम हाईस्कूल, अमरपुर रोड पंखा टोली, हबीबपुर थाना, शाहजंगी मेला मैदान, तातारपुर मस्जिद, गुड़हट्टा चौक, रामसर, नाथनगर थाना।

यहां रहेगी विशेष सुरक्षा : परबत्ती चौक, जगतपुर लोदीपुर थाना, शाहजंगी मेला मैदान, सराय किला घाट, मियां साहब का मैदान

इन नंबर पर दें महत्वपूर्ण सूचना : 06412402082, 7903620279, 9431822604

यहां पानी व मेडिकल सुविधा : सराय किला घाट, मियां साहेब का मैदान, मुस्लिम हाईस्कूल मोड़, कोतवाली इमामबाड़ा के पास, शाहजंगी मेला मैदान, तातारपुर चौक के पास, गुड़हट्टा चौक और असानंदपुर इमामबाड़ा के पास।