भागलपुर में 573 लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भेजा गया ऑनलाइन चालान

ECHALLAN11.jpg DAILY

ऑनलाइन ट्रैफिक चालान कटता है जब आप रोड ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, जैसे कि चालन का नाना स्थान पर नहीं रखना, अधिग्रहण या चालन की अनुमति के बिना वाहन चलाना, ओवरस्पीडिंग, सीट बेल्ट नहीं पहनना इत्यादि। इसका लक्ष्य सड़क सुरक्षा बनाए रखना और ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना होता है।ऑनलाइन ट्रैफिक चालान जानने के लिए आपको अपने नगर या राज्य की ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहां आप चालान की विवरण, भुगतान की स्थिति और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भागलपुर। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले के विरूद्ध सख्ती बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को 8 स्थानों पर ऑनलाइन चालान 500 के पार कर गया। भीखनपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास भी चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।शहर में कुल 573 लोगों को नियम तोड़ने पर चालान भेजा गया। इसमें आदमपुर में 4, अलीगंज में 102, भीखनपुर में 40, तिलकामांझी में 24, तातारपुर में 50, शीतला स्थान चौक पर 146, डिक्शन मोड़ पर 152 और कोतवाली चौक पर 55 लोगों को चालान किया गया। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि चालान भेजने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.