भागलपुर। अगर आप नगर निगम में जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करते हैं तो आपको अधिकतम सात दिन में यह बनकर मिल जाएगा। कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से इसमें दो-तीन दिन की देर हो सकती है। नगर निगम के रजिस्ट्रार राजेश वर्मा ने बताया कि अगर जन्म के 21 दिन के अंदर आवेदन देते हैं तो कोई शुल्क देय नहीं है।
इसके बाद 22वें दिन से उस महीने तक के लिए दो रुपये, दूसरे महीने से लेकर एक साल तक के लिए पांच रुपये और एक साल से ज्यादा के लिए पांच रुपये देना होता है। यह शुल्क ट्रेजरी चालान के रूप में जमा होता है। आवेदन जमा करने के बाद सभी दस्तावेज सही होने पर अधिकतम 10 दिन में प्रमाणपत्र बनकर तैयार हो जाता है।