भागलपुर : पड़ोसी द्वारा एक महिला से जालसाजी कर रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि मोजाहिदपुर के बाल्टी कारखाना की रहने वाली एक महिला के साथ 4. 50 लाख की ठगी हो गई। पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने धोखे से उसका सिम व बैंक डिटेल लेकर चुपके से यूपीआई आईडी बना लिया। फिर उसी यूपीआई से कई किस्त में महिला के खाते से 4.50 लाख रुपए निकाल लिये।
शनिवार को पीड़िता मामले की शिकायत लेकर साइबर थाने पहुंची। पीड़िता ने बताया कि मैं हाल में बैंक पैसा निकालने गई तो बोला गया कि आपके खाते में पैसा नहीं है। तब मैंने पासबुक अपडेट कराया तो पता चला कि यूपीआई के जरिए मेरे खाते से पैसा निकाला गया है। जबकि मैं तो यूपीआई का इस्तेमाल नहीं करती। तभी मुझे जानकारी मिली की पड़ोस के युवक ने ही मेरे साथ ठगी की है। पुलिस की टीम आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर पीड़िता ने बताया कि उन्हें रुपये की काफी जरूरत है। लेकिन बावजूद पड़ोस के रहने वाले युवक द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया।