Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

ByKumar Aditya

जुलाई 14, 2024
Screenshot 20240714 101328 WhatsApp jpg

भागलपुर:बिहार सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक डा, फारूक अली संरक्षक मजहर अख्तर शकील कार्यकारी संयोजक वर्दी खान सहसंयोजक उप महापौर सलाउद्दीन अहसन सहसंयोजक महबूब आलम मीडिया प्रभारी मो, तकी अहमद जावेद दुर्गा पूजा के अध्यक्ष अभय कुमार घोष कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार सिंह संरक्षक कमल जायसवाल बिशहरी पूजा के अध्यक्ष भोला मंडल महामंत्री शशि शंकर राय काली पूजा से संरक्षक भगवान यादव कार्यक्रम के अध्यक्ष रंजीत मंडल करते हुए।

उन्होंने कहा की पार्वती समाज अखाड़े को अमन शांति के साथ मुस्लिम स्कूल तक ले जाएंगे वार्ड पार्षद अनिल पासवान कहा कि पार्वती के समाज अमन शांति के साथ सभी सभी अखाड़े को साथ-साथ मुस्लिम इंटर कॉलेज तक पहुंचाएंगे यह पूरी विश्वास समाज के सभी लोगों ने दिया इस बैठक में उपस्थित देवाशीष बनर्जी पश्चिम पूजा समिति के पप्पू यादव भावेश यादव अशोक राय जुम्मन अंसारी निजात अंसारी भोला खान रेनू सिंह आसिफ खान सिकंदर अंसारी थे।