Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : योजना के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

ByKumar Aditya

मई 24, 2024
images 69 1

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाने के एवज में सेविका पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। मामला कमरगंज पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 206 से जुड़ा हुआ है। वायरल विडियो की VOB पुष्टि नहीं करता है।

इसी मामले में उसी पंचायत के जहांगीरा गांव के रहने वाले रितेश कुमार ने संबंधित केन्द्र की सेविका पर योजना का लाभ दिलाने के एवज में पांच सौ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए साक्ष्य के रूप में विडियो बनाकर और लिखित आवेदन स्थानीय और जिला के वरीय अधिकारी को भी व्हाट्सएप्प पर भेजने की बात कही गई है।

सेविका ने बताया कि प्रखंड कार्यालय आने-जाने के लिए शिकायतकर्ता ने अपने मन से किराया कहकर 500 रुपये दिया गया था। योजना का लाभ कार्यालय स्तर से लंबित हैं।

बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *