भागलपुर राष्ट्रीय जनता दल का आज 28वां स्थापना दिवस है ।स्थापना दिवस के मौके पर राजद पार्टी के तरफ से शहर के निजी होटल में भव्य आयोजन किया गया ।जिस मौके पर राजद के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चित्र पर केक खिलाया और उसके बाद सभी कार्यकर्ता एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी।
इस मौके पर बिहार श्रम आयोग के पूर्व अध्यक्ष सह राजद नेता चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि राजद पार्टी एक सामाजिक पार्टी है यह पार्टी गरीबों की पार्टी है हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने गरीबों को आजादी दिलाने का काम इसी पार्टी के बैनर पर किया साथ ही इन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी जन सरोकार की पार्टी है।