भागलपुर। मारवाड़ी कॉलेज में राष्ट्रध्वज के अपमान के बाद ताजा मामला टीएमबीयू के पीजी पर्सियन विभाग का सामने आया है।राजभवन के निर्देश पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत झंडा फहराकर फोटो लेना था, लेकिन विभाग परिसर में झंडे को जैसे-तैसे पीछे रख दिया गया। इसका फोटो वायरल होने के बाद विवि ने स्वत संज्ञान ले लिया।
कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुलसचिव को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। इस मामले में मारवाड़ी कॉलेज के प्रोफसर इंचार्ज और पीजी पर्सियन विभाग के हेड को शोकॉज किया गया है।
पीजी पर्सियन के हेड को जारी शोकॉज में कहा गया है कि 14 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज का विभाग में आपकी मौजूदगी में अपमान हुआ है। इस आरोपों का 24 घंटे के भीतर जवाब अनिवार्य रूप से दें। अन्यथा विवि द्वारा उनके विरुद्ध राष्ट्रीय ध्वज अधिनियम के तहत कार्रवाई की बाध्यता होगी।
वहीं मारवाड़ी कॉलेज के शोकॉज में कुलसचिव के पत्र में जिक्र है कि राष्ट्रीय घ्वज को उल्टा फहराने की सूचना विभिन्न स्त्रत्तेतों से विवि को मिली है। इससे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ है। क्यों न आपके विरुद्ध राष्ट्रीय ध्वज अधिनियम के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की जाए। उन्हें 24 घंटे के भीतर अपना जवाब समर्पित करने को कहा गया है।