भागलपुर : रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से आम जनमानस प्रभावित
भागलपुर : विगत कुछ दिनों से बिहार में प्रचंड गर्मी और लू बरस रही है। जिससे लोग परेशान हैं। संपूर्ण बिहार लगभग सौ से अधिक बच्चे विद्यालय में चक्कर खा कर गिर गए।भागलपुर में भी इस गर्मी का असर देखने को मिल रहा है।
इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम सरकारी व निजी विद्यालय व कोचिंग समेत तत्काल पठन पाठन का कार्य 8 जून तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। भागलपुर में इस भीषण गर्मी व उमस से लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज़ कर रहे हैं।
जिले में सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी काफी कम हो गई है। लोग हरे भरे वृक्ष के नीचे शरण ले रहे हैं। लेकिन उमस में वृक्ष भी राहत नहीं दे रही है। दैनिक कार्य में भी लोगों घर से बाहर निकलना पड़ता है पर गर्मी ऐसी की लोग परेशान हैं। लगातार तापमान बडने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.