भागलपुर : चक्रवाती तूफान का असर अब कमजोर हो चुका है, इसलिए अब बारिश की उम्मीद भी धराशायी हो चुकी है। सोमवार तक आसमान में छाए बादल मंगलवार को गायब हो गये।
सूरज चमका तो आसमान से आग बरसने लगी और दिन का पारा उछल गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.0 व न्यूनतम 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार से लेकर दो जून के बीच दिन एवं रात के तापमान में वृद्धि होगी। वहीं एक व दो जून को आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश की संभावना है।