भागलपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के गोपालपुर में रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध स्थिति में नगर निगम के एक सफाई कर्मी का शब मिला उसके सिर और सीने के दोनों और गहरे जख्म के निशान थे परिजनों ने गांव के कुछ युवकों पर पुराने रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है मरने वाले की पहचान गोपालपुर हवाई अड्डा निवासी बाबूलाल पिता शिबू चुनिहार के रूप में हुई है।
रेलवे ट्रैक के पास शब देखा तो जीरो माइल थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी। तब तक सफाई कर्मी के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया है वही परिजन ने बताया कि सोमवार की शाम व घर से मोबाइल ठीक कराने के लिए मां बेबी देवी से ₹1500 लेकर निकला था, देर रात तक जब घर नहीं लौटा तो हम लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, कहीं पता नहीं चला मोबाइल से भी संपर्क नहीं हो सका हम लोगों ने सोचा कि वह नाइट शिफ्ट में काम पर चला गया होगा, सुबह स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि रेलवे ट्रैक के पास एक शब पड़ा है।
पहुंचे तो देखा कि वह मेरा बेटा का था पिता ने कहा कि उसकी हत्या कर शब को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है उसके सर पर किसी भारी हथियार से हमला किया गया है।