Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : रेलवे ट्रैक पर मिले युवक युवती, युवक की मौत

ByKumar Aditya

जून 9, 2024
Railway station

भागलपुर : बबरगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अलीगंज रेलवे ट्रैक पर लावारिस हालात में एक युवक व युवती को बरामद किया। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो युवक की मौत हो गई थी। जबकि युवती बेसुध हालात में पड़ी हुई थी। युवक का उम्र लगभग पच्चीस वर्ष है जबकि युवती की बीस वर्ष के करीब आंकी गई। अब तक युवती को होश नहीं आया है। पुलिस टीम ने घायल युवती को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उसे भर्ती कराया है। मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस की टीम ने पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए रखा है।

बबरगंज पुलिस की ओर से बताया गया की दोनों के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। शनिवार की सुबह छह बजे स्थानीय लोगों ने बबरगंज पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को वहां से मायागंज अस्पताल भेज दिया। आशंका जताई जा रही है की दोनों युवक-युवती ट्रेन से गिर कर जख्मी हो गया है। इसी कारण युवक की मौत हुई है। बबरगंज थानेदार रविशंकर कुमार ने बताया कि मृत युवक के हाथ में सुरजीत व एस.के का टैटू बना हुआ है। युवती का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। अगले 72 घंटे तक युवक के शव को पहचान के लिए रखा जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *