भागलपुर। गया-हावड़ा एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान सोमवार को एक यात्री दाया पैर कटकर अलग हो गया। आनन-फानन में आरपीएफ यात्री को रेलवे अस्पताल ले गयी। जहां यात्री की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मायागंज रेफर कर दिया। घटना स्टेशन में लोहिया पुल के नीचे प्लेटफार्म एक की बताई जा रही है।
कहलगांव के रानी दियारा नयानगर निवासी अनीश कुमार निजी काम से महिला थाने में आया था। यहां से वो कचहरी में मुकदमे के सिलसिले में वकील से मिलने गया। वो गया-हावड़ा एक्सप्रेस से घर जाने के लिए स्टेशन पहुंचा। चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान घटना घट गयी।