भागलपुर। यात्रियों से शातिर तरीके से ठगी करने वाले एक अपराधी को भागलपुर जंक्शन पर आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में दो पुरुष यात्री मो. आसिफ निवासी रणगांव बुजुर्ग धोरेया, जिला- बांका और मो. नसीम अख्तर निवासी लैथा, बसंतराय, जिला- गोड्डा चोर-चोर चिल्ला रहे थे।
मौके पर आरपीएफ की टीम टीम ने देखा कि एक व्यक्ति दो बैग लेकर भाग रहा था। टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि दोनों को धोखा देकर बैग लेकर भाग रहा था। पकड़ा गया अपराधी विनय मंडल निवासी मौचक, रजौन, जिला-बांका बताया। पीड़ित की लिखित शिकायत पर जीआरपी ने आरोपी को जेल भेज दिया ।