भागलपुर जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर एक महिला को बीस लाख मूल्य के नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह 07.48 बजे इंस्पेक्टर शंकर रविदास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या- 15658 डाउन (ब्रह्मपुत्र मेल) के एस्कॉर्टिंग टीम के प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक एएसआई बीडी सोरेन ने बताया कि उक्त ट्रेन के कोच संख्या बी 3 में एक महिला अपने बैग में संदिग्ध नशीला पदार्थ लेकर यात्रा कर रही है।
सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम पहुंची जांच करने पर उक्त बैग में मार्फीन जैसा नशीला पदार्थ मिला। 40 डिब्बों में 11-14 ग्राम के रेशे पाए गए।