भागलपुर : चार दिन की झमाझम बारिश से भागलपुर में मानसून का करीब 46 प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से लेकर अब तक जिले में 125.1 मिमी बारिश हो चुकी है। जो सामान्य बारिश 225.3 मिमी की तुलना में करीब 56 प्रतिशत है। गुरुवार को भी दिन भर कभी हल्की बारिश तो कभी बूंदाबांदी से शहर भीगता रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार से सात जुलाई के बीच बादल छाए रहेंगे तो इस दौरान हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है।