भागलपुर : लाखों की ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

20240114 155851

भागलपुर पुलिस ने लाखों रुपये की ठगी करने के मामले का शनिवार को खुलासा किया है। अंतरराज्यीय ठग का खुलासा करते हुए आरोपी को एनटीपीसी कहलगांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। सबौर थाने में शनिवार प्रेस कांफ्रेंस कर विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सबौर थाना क्षेत्र के कुरपट ग्राम निवासी अनिल कुमार सिंह का बेटा अमित कुमार 46 लाख 80 हजार रुपए की केएफसी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी कर फरार हो गया था।

इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मदन महल निवासी महेश केनतानी ने जबलपुर मध्य प्रदेश में 8 दिसंबर को मामला दर्ज कराया था। मध्य प्रदेश पुलिस घटना को लेकर भागलपुर पहुंची जहां वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी की निगरानी में टीम गठन किया गया। तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान में जिले के कोतवाली, सबौर, एनटीपीसी कहलगांव सहित अन्य थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई।

इसी दौरान एनटीपीसी कहलगांव से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक के पास से मोबाइल, तीन चेक बुक, तीन पासबुक, दो एटीएम बरामद किया गया। छापेमारी दल में शामिल सबौर थाना थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, दारोगा धर्मेंद्र कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष सुशील कुमार, मध्य प्रदेश पुलिस के अनिल गौर सहित अन्य थानाध्यक्ष व पुलिस बल शामिल थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.