भागलपुर : लायन्स क्लब ऑफ फेमिना के द्वारा लगाया जायेगा दो दिवसीय मानसून फिएस्टा एग्जिबिशन
भागलपुर : लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता के दौरान लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया कि, नारी सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन को प्रोत्साहित करने के लिए भागलपुर की एकमात्र महिला लायन्स क्लब भागलपुर फेमिना के द्वारा, मानसून फिएस्टा एग्जिबिशन 19 एवं 20 जुलाई 2024 को टिबडेवाल भवन चुनिहारी टोला भागलपुर में प्रातः 11 बजे से लगाया जा रहा है।
जिसमें अत्याधुनिक फैशन के कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हस्तशिल्प के समान, भगवान की पोशाक, होम डेकोर, राखी, मेकअप के समान, जूते चप्पल सभी मिलेंगे। मनोरंजन के लिए गेम, हाउसी, चाट पकोड़े, लजीज व्यंजन लोगों को आनंद विभोर करेंगे। इस एग्जिबिशन का उद्देश्य है कि जो महिलाएं अपने घर से उत्पादों का विक्रय करती हैं, उनको एक बाजार मुहैया कराकर आत्मनिर्भर बनाया जाए। इस प्रदर्शनी से जो भी लाभ आएगा उसे जरूरतमंद के बीच हमेशा की तरह सेवा कार्यों में लगाया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.