Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : लुटेरे ने महिला से उड़ाये ढाई लाख रुपए के गहने

ByKumar Aditya

फरवरी 1, 2024
Screenshot 20240201 151005 WhatsApp

भागलपुर में एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन का बड़े स्तर पर तबादला हो रहा है वहीं दूसरी ओर भागलपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। लूटपाट की घटनाएं आम बात होती चली जा रही है। आज दिनदहाड़े एक महिला के साथ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।

यह घटना आज गुरुवार तकरीबन 11:30 बजे की है, अपराधियों ने पहले महिला से कविता नाम के डॉक्टर का परिचय पूछा और बहला फुसला कर उस महिला से तकरीबन ढाई लाख रुपए के गहने लूट लिए। ताजा मामला तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर का हैै। पीड़ित महिला तातारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली ओम टावर की नूतन गुप्ता है।

नूतन गुप्ता ने बताया कि मैं किसी काम से अपने अपार्टमेंट से कोतवाली की ओर अपने किराना दुकान जा रही थी। इसी दौरान एक युवक मेरे पास आया और डॉक्टर कविता का पता पूछने लगा मैंने उसे युवक से कहा भी कि मुझे इस कविता नाम के डॉक्टर का कोई पता नहीं मालूम तब तक जबरन मेरे से अंगूठी चेन और कान की बाली खुलवाया और मेरे बैग में रखा फिर मुझे पीछे घूमने को कहा और मेरे बैग को लेकर चपत हो गया।

जिसकी जानकारी मैंने स्थानीय थाना ततारपुर को दिया वहीं महिला ने बताया कि चैन अंगूठी और कान की बाली का तकरीबन ढाई लाख रुपए कीमत होगी।