Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : लूटी गई डीजे मशीन बरामद, दो गिरफ्तार

ByKumar Aditya

जुलाई 20, 2024
Arrest giraftar scaled

भागलपुर : शाहकुंड से सरहा जानेवाली सड़क पर 12 जुलाई को डीजे मशीन लूटकांड में पुलिस ने में लूटी गई मशीन बेल्थू गांव से बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि इस मामले में बेल्थू गांव के हरेराम महतो और सुल्तानगंज के दिलगौरी निवासी राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है।

यह घटना तब हुई थी जब नृपेश कुमार और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव से डीजे लेकर शाहकुंड के सरहा होते हुए कटहरा जा रहे थे, तभी चार अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियार का भय दिखाकर डीजे मशीन लूट लिया और मारपीट की।