Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने रकम के साथ दबोचा

ByKumar Aditya

मई 29, 2024 #Bhagalpur police
Screenshot 20240529 221203 WhatsApp

भागलपुर : कहलगांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 26 मई को भागलपुर के घोघा थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के पास एक कपड़ा व्यवसायी से तीन-चार अज्ञात अपराधियों द्वारा 5 लाख 50 हजार रुपए की लूट कर ली गई थी।

पुलिस ने इस मामले का सफल उद्भेदन करते हुए रकम के साथ दो अपराधियों को दबोच लिया है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पिंटू मंडल उर्फ पिंटा और किरो मंडल के रूप में हुई है।

Screenshot 20240529 221217 WhatsApp
बरामद बाइक
Screenshot 20240529 221227 WhatsApp
बरामद टोटो

पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटे गए रकम और लूट के रकम से खरीदी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन के साथ घटना में प्रयुक्त टोटो भी बरामद किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *