भागलपुर : लैलख ममलखा और सबौर स्टेशन के बीच विकास कार्य को लेकर आज से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
भागलपुर : लैलख ममलखा और सबौर स्टेशन के बीच विकास कार्य होंगे। इसके लिए 19 मई (सुबह 9.45 बजे से दोपहर 12.45 बजे), 20 मई (सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1.45 बजे), 24 मई (सुबह 9.45 बजे से 1.45 बजे) और 25 मई (सुबह 9.45 बजे से दोहपर 12.45 बजे) तक अप और डाउन ट्रैक पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा।
कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। कइयों का परिचालन प्रभावित होगा।
पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन अंतर्गत भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर स्थित लैलख-ममलखा-सबौर रेलवे स्टेशनों के बीच विकास कार्यों को लेकर चार दिनों को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण रविवार को जमालपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन का परिचालन प्रभावित होगा. 3 से 4 घंटे का होगा पावर और ट्रैफिक ब्लॉक पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि 19 मई रविवार को प्रातः 9:45 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक 3 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा. जबकि 20 मई सोमवार को प्रातः 9:45 ब से अपराह्न 13:45 बजे, 24 मई शुक्रवार को भी प्रातः 9:45 बजे से अपराह्न 13:45 बजे तक तथा 25 मई शनिवार को सुबह 9:45 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. एक ट्रेन कैंसिल, एक शॉर्ट टर्मिनेट सीपीआरओ ने बताया कि इसको लेकर 03037 और 03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर 19, 20, 24 और 25 मई को कैंसिल रहेगी, जबकि 20, 24 और 25 मई को 13236 डाउन तथा 13635 अप दानापुर- साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को भागलपुर तक ही चलाया जायेगा.
जो भागलपुर से ही दानापुर के लिए रवाना होगी. 19 मई रविवार को 03413 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 120 मिनट अर्थात 2 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया जायेगा, जबकि 20 मई सोमवार को 03435 अप मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 60 मिनट अर्थात एक घंटा के लिए रीशेड्यूल किया जायेगा. 24 मई शुक्रवार को 13429 अप मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस को भी 60 मिनट के लिए अर्थात एक घंटा के लिए रीशेड्यूल किया जायेगा. जबकि 14003 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस को भी 25 मई शनिवार को रास्ते में 30 मिनट के लिए कंट्रोल किया जायेगा.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.