Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को किया गया सम्मानित

ByKumar Aditya

जुलाई 6, 2024
Dm samman bgp scaled

लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सभी पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया

भागलपुर लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के द्वारा शहर के टाउन हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस सम्मान समारोह में जिले के पदाधिकारी के साथ सभी विभागों के कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में हमारे जिला के जितने भी अधिकारी के साथ कर्मचारी पुलिस बल मेडिकल की टीम को लगाया गया था सभी ने बेहतर ढंग से अपने-अपने कामों को किया साथ ही इन्होंने यह भी कहा कि भीषण गर्मी में प्राय लोकसभा क्षेत्र में कुछ ना कुछ छोटी-मोटी घटना भी घटी ज्यादातर लोक सभा क्षेत्र में गर्मी को लेकर चुनाव कमी का तबियत बिगड़ रहा था। लेकिन हमारे लोकसभा क्षेत्र में किसी प्रकार की ऐसी भी कोई घटना घटित नहीं हुई जिसके कारण सभी हमारे कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं ।

आज के इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग ,निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी , सदर अनुमंडल अधिकारी धनंजय कुमार के साथ सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।