भागलपुर में आम निर्वाचन 2024 की मतगणना समाप्त हो गई भागलपुर में मुख्य रूप से एनडीए के प्रत्याशी अजय मंडल और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी उतार चढाव होते रहे लेकिन अंतत एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल तकरीबन 1 लाख वोट से जीत गए हैं यह उनकी जीत दूसरी जीत है वही अजय मंडल के समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाइयां बताकर शुभकामनाएं दी।
वही मीडिया से बात करते हुए अजय मंडल ने कहा कि मेरे बचे हुए सभी कार्य इस बार पूर्ण होंगे साथ ही भागलपुर से हवाई जहाज उड़ने से लेकर कई बड़े मुद्दे भी जमीनी स्तर पर उतारे जाएंगे, अजय मंडल के जीते ही जश्न का माहौल हो गया और उनके समर्थक झूमते नाचते गाते नजर आए साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जय घोष से पूरा भागलपुर शहर गूंजता रहा।