भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के श्यामनगर चौक लोदीपुर में जमीनी विवाद को लेकर 4 राउंड गोली चली है। बताते चलें कि आज तड़के सुबह रितेश मेहता ने अपने भाइयों को दशहत में लाने के ख्याल से 4 राउंड गोली चला दी। वहीं गोली चलते ही आस पास के सभी लोगों में अफरातफरी मच गई।नीरज मेहता, मिथिलेश मेहता और रितेश मेहता तीनों सहोदर भाई हैं।गोली चलने को लेकर नीरज मेहता की पत्नी मंजू देवी ने लोदीपुर थाना में लिखित आवेदन दी है।वह कहती है कि मेरे देवर रितेश मेहता जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं वे कराटे शिक्षक भी हैं, और दबंग प्रवृत्ति के भी हैं।
हमसभी का हिस्सा भी हड़पना चाहते हैं। पूर्व में भी हमलोगों से लड़ाई झगड़ा हुई थी। लेकिन आज सर से पानी उपर चला गया।वहीं रितेश मेहता के भाई ने कहा कि रितेश ने 4 राउंड फायरिंग की है। मौके पर लोदीपुर पुलिस पहुंची और खोखा व जिंदा कारतूस बरामद की गई है।वहीं लोदीपुर थाना अध्यक्ष श्यामला कुमार ने कहा कि आवेदन दी गई है जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।