Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : वट सावित्री पूजा को लेकर बाजार में महिलाओं की उमड़ी भीड़

ByKumar Aditya

जून 5, 2024
Screenshot 20240605 180202 WhatsApp

भागलपुर के बाजारो में वट सावित्री को लेकर के सुहागन अपनी सुहाग के लिए वट सावित्री की पूजा करती है। उसी को लेकर बाजार में नई नवेली दुल्हन अपने सुहाग की रक्षा सही सलामत के लिए वट सावित्री की निर्जला व्रत रखती है। इसी को लेकर के बाजार में पंखा दलिया फल से केला अनार नारंगी लीची जो नए फल है आम की काफी खरीदारी की भीड़ लगी है।

जिसमें आपको बता दे की सुहागन अपने सुहाग के लिए वट सावित्री की पूजा जो की कल 6 जून को होगा। इसीलिए आज बाजारों में भीड़ देखी गई सभी महिलाओं ने बाजार से डलिया पंखा और पूजा की हर सामग्री खरीद रही है। जिसमें बता दे की दुकानदार ने बताया कि बाजारो में हर साल की तरह इस साल भी वट सावित्री की पूजा कि सामग्री खरीदने में काफी भीड़भाड़ देखी जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *