भागलपुर के बाजारो में वट सावित्री को लेकर के सुहागन अपनी सुहाग के लिए वट सावित्री की पूजा करती है। उसी को लेकर बाजार में नई नवेली दुल्हन अपने सुहाग की रक्षा सही सलामत के लिए वट सावित्री की निर्जला व्रत रखती है। इसी को लेकर के बाजार में पंखा दलिया फल से केला अनार नारंगी लीची जो नए फल है आम की काफी खरीदारी की भीड़ लगी है।
जिसमें आपको बता दे की सुहागन अपने सुहाग के लिए वट सावित्री की पूजा जो की कल 6 जून को होगा। इसीलिए आज बाजारों में भीड़ देखी गई सभी महिलाओं ने बाजार से डलिया पंखा और पूजा की हर सामग्री खरीद रही है। जिसमें बता दे की दुकानदार ने बताया कि बाजारो में हर साल की तरह इस साल भी वट सावित्री की पूजा कि सामग्री खरीदने में काफी भीड़भाड़ देखी जा रही है।