भागलपुर से खुलकर आनंद विहार तक जाने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस के एसी कोच की एसी रविवार को प्लेटफॉर्म पर बंद हो गई। इस कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। भीषण गर्मी के कारण करीब 20-25 मिनट तक यात्री परेशान रहे।
यात्रियों ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेन लगने के कुछ ही देर बाद अचानक से एसी बंद हो गयी थी। कुछ देर बाद जब ट्रेन में इंजन लगाया गया तो एसी चालू हुई।