भागलपुर : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। जिसमें भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई राजनीतिक दलों के लोग पहुंचे थे। वहीं कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने सभी अतिथियों का गुलाब फूल देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए अजीत शर्मा ने बताया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही है। वहीं कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के बेटे वैभव शर्मा ने यह अभी कहा कि मुझे राजनीति में अभी कोई दिलचस्पी नहीं है।मैं राजनीति में अभी कदम नहीं रखना चाहता हूं।
वहीं उन्होंने बताया कि मैं भागलपुर 12 वर्षों बाद आया हूँ, पटना से भागलपुर आने के क्रम में काफी विकास दिखा।