भागलपुर : विषहरी पूजा को लेकर बैठक आयोजित, 16 अगस्त की मध्य रात्रि बिराजेगी माँ
भागलपुर : 16 अगस्त की मध्य रात्रि सिंह नक्षत्र के प्रवेश के साथ ही विभिन्न जगहों पर मां विषहरी की प्रतिमा बेदी पर स्थापित होंगी। केंद्रीय विषहरी पूजा समिति की ओर से पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है। गंध-धूप देकर देवी विषहरी का आह्वान के साथ ही अंगक्षेत्र के मनसा मंदिरों में बाड़ी पूजा के साथ ही एक माह तक बिहुला विषहरी के गीत गूंजने लगेंगे। बेहरी पूजा मंगलवार को है, इसके एक दिन पूर्व सोमवार 15 जुलाई को गंध-धूप देकर देवी विषहरी का आह्वान किया जाएगा।
उधर, विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति की आमसभा स्थानीय लालूचक भट्ठा रोड स्थित मनसा विवाह भवन में रविवार को हुई। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष भोला कुमार मंडल ने की। इस दौरान कमेटी को यथावत रखते हुए अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार व महामंत्री शशि शंकर राय का चयन किय गया। जो निष्क्रिय पदाधिकारी थे उसे हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में विभिन्न समस्याओं का संकलन किया गया। सभी स्थानों के पदाधिकारी ने पाइपलाइन बिछाने के कारण परेशानी की बात रखी। दूसरी तरफ भोलानाथ पुल के ओवरब्रिज के लिए निर्माण कार्य को लेकर मेला के समय और सावन मास के शुभारंभ पर सड़क की मरम्मति व आवागमन को सुगम बनाने की मांग की। केंद्रीय समिति द्वारा परबत्ती पूजा समिति से स्टेशन पर आने का समय निर्धारित करने का आग्रह किया। वहां के मेढ़पति प्रमोद चौधरी व अध्यक्ष राजा मंडल ने बताया कि 19 अगस्त को दोपहर दो बजे दिन में स्टेशन चौक आने की बात रखी। मौके पर पूर्व मेयर डॉ. वीणा यादव, देवाशीष बनर्जी, अभय कुमार घोष सोनू, बृजेश कुमार साह, श्यामल किशोर मिश्र, दिनेश मंडल, राजीव शर्मा, रूपा साह, पिंकी बागेरिया, हेमकांत झा आदि मौजूद थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.